बार बार अपने Mobile का Password भूल जाते है क्या करें

क्या आपको अपने Mobile का Password याद नही रहता

अगर आप भी बार बार अपने Smartphone / Mobile का Password भूल जाते हो आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप अपने Mobile के Password को 24 घंटे अपनी screen के सामने रख सकते हो. बहुत ही आसान trick है ये हर किसी को पता नहीं रहती इस ट्रिक को मैं खुद अपनाता हूं और आप सभी को भी अपनाने की सलाह दूँगा, चलिए शुरू करते है.

Mobile Smartphone का Password याद रखने का तरीका

अगर आप एक Android या IPhone भी use करते हो तो ये trick आपके लिए बहुत उपयोगी है जिसमें आप अपने Mobile का Password नहीं भूल पायेंगे.

Step1

सबसे पहले आप अपने Mobile में Gallery Open कर ले जहां आपका वो wallpaper हो जिसे आपने lock screen पर set किया हुआ है,

Step2

आपको उस Wallpaper को edit करना है, edit करते time जिस भी Number का Password लगाते हो आपको उस number को Wallpaper पर लिखना है.

Step3

कहने का मतलब जब भी आप अपने Mobile का screen lock खोलेंगे आपको आपके screen पर वो password दिखायी देखा, अब आपकी password याद रखने की problem solve हो गयी है.

उदाहरण

Password भूल जाने पर क्या करना चाहिए

क्या आप बार बार अपने Smartphone mobile का password भूल जाते है

ये wallpaper मेने अपने Mobile के lock screen पर set किया हुआ है,, जब भी मैं अपना lock खोलता हूं इसमे password छुपा हुआ है.

Password secret कैसे करें

अब आपका Mobile password secret है जब भी आप आपने. Mobile के Password को भूल जाएंगे आपके lock screen पर आपको अपना password दिखाई देगा.

ऊपर दिए Wallpaper मैं गोर करें krishna wallpaper पर ibraw पर 2419 लिखा है जो अभी मेने आपके लिए थोड़ा size में बड़ा लिखा है,,, लेकिन इसको आप छोटा भी लिख सकते है.

Conclusion

Post मैं समझाया गया है कि किसी Android Mobile / smartphone का Password भूलने पर क्या करें, या अपने Mobile का Password बार बार भूलने पर क्या करें.

Pawan

Thanks for visiting ❤️

Comments are closed.